दिल्ली में कारोबारी की हत्या, मेट्रो के स्मार्ट कार्ड के सहारे पुलिस ने आरोपी को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में बुजुर्ग कारोबारी की हत्या में शामिल दो आरोपियों को मंगलवार शाम को दबोच लिया है। दोनों के उम्र की जांच की जा रही है। साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ चल रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सिविल लाइंस में 76 वर्षीय कारोबारी राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त वह कोठी के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में सो रहे थे। वारदात का खुलासा करने के लिए सात टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच एवं स्पेशल सेल की टीमें भी लगी हुईं थी।