TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गैंगरेप मामले में बाहुबली विजय मिश्रा को आगरा से लाया गया भदोही, एडीजे की अदालत में पेशी

 भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके भतीजे मनीष मिश्रा सोमवार को एडीजे तृतीय कोर्ट में पेश किए गए। दोनों लोगों पर लगे गैंगरेप के मामले में सुनवाई चल रही है। बाहुबली के न्यायालय में आने की खबर के बाद बड़ी तादाद में समर्थक जिला मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय के बाहर डटे रहे।


वाराणसी की युवती ने पिछले साल एसपी को प्रार्थना पत्र देकर विजय मिश्रा के साथ उनके कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा और पोते आकाश मिश्रा पर वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। मामले में गोपीगंज थाने में पुलिस ने