झारखंड में पंचायत चुनाव में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन, वोटरों को धमकाया, बाबूलाल के ट्वीट पर हरकत में आयी पुलिस, सात हथियार जब्त
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार की दोपहर एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें साहिबगंज पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी के समर्थकों को हथियार लहराते और गांव में लोगों को धमकाते देखा जा रहा है। वीडियो ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज के डीसी और एसपी से कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के आदेश पर पूरे मामले में साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज की गई। दर्ज एफआईआर के बाद कार्रवाई करते हुए सात हथियार जब्त किए गए हैं। दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि मामले में पुलिसिया कार्रवाई करते हुए हथियार जब्त किया गया है, हालांकि अबतक किसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।