जौनपुर में युवक ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर गोली चलाई, एक की मौत, अन्य घायल
जौनपुर में एक युवक ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर गोली चला दी। इससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर बिधमौवा गांव में सोमवार की रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के साथ ही उसकी मां के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। युवक फरार हो गया है, उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है।☺
जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि रामनगर निवासी रविंद्र यादव का परिवार दो दिन पहले मुंबई से आया है। उनकी बेटी खुशबू के हवाले से बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे परिवार के लोग भोजन के बाद अपने-अपने कमरे में थे, तभी पड़ोस का आकाश उर्फ राजू पिस्टल लेकर पहुंचा।