TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा में शादी के दौरान 'गाना' बजाने पर की पिटाई, जसरथपुर क्षेत्र के गांव जमलापुर में धमकी के बाद पुलिस ने चढ़वाई बरात

 दो स्थानों पर अनुसूचित जाति के परिवारों की शादी में बाधा डालने की कोशिश की गई। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव महकिया में शादी समारोह के दौरान डीजे पर आंबेडकर का गाना बजाने पर गांव के लोगों ने ही घर वालों की पिटाई कर दी। वहीं जसथरपुर थाना क्षेत्र के गांव जमलापुर में बरात न चढ़ने देने की धमकी पर पुलिस ने पहुंचकर बरात चढ़वाई।



गांव महकिया निवासी विश्वभान सिंह ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी 10 मई को गांव में हो रही थी। बाबा आंबेडकर का गाना डीजे पर चला रहे थे। इसी दौरान गांव के सवर्ण समुदाय के लोग आए और हम लोगों की पिटाई कर दी।




जैथरा थानाध्यक्ष सुधीर राघव ने बताया कि दो वर्गों में आमने-सामने शादियां हो रही थीं। डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। अनुसूचित जाति के एक पक्ष की तहरीर मिली है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है