अलीगढ़ में हत्या कर दो दिन घर में छिपाए रखा शव, फिर फेंका तालाब में
बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला इलाके में तालाब किनारे कंबल में लिपटे मिले शव की पहचान के साथ-साथ उसकी हत्या होना भी उजागर हो गया। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर की।
हत्या के बाद शव दो दिनों तक घर में छिपाए रखा और दुर्गंध उठने पर तालाब किनारे फेंक दिया। क्वार्सी पुलिस ने 24 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें की तलाश जारी है।