कासगंज नोएडा चर्चित हत्या कांड के आरोपियों पर गैंगेस्टर के बाद अब होगी संपत्ति कुर्क
अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र के ग्राम नौगवां निवासी राकेश दोस्त राजेंद्र के साथ पत्नी की तलाश में ढोलना क्षेत्र में आया था। 26 अप्रैल 2018 को उसने राजेंद्र की हत्या की और शव को अपने कपड़े पहनाकर उसका सिर काट दिया। वहीं अपनी एलआईसी की रसीदेें छोड़ दी, जिससे प्रतीत हो कि उसकी हत्या हो गई है।
अपनी हत्या का स्वांग रच राकेश लापता हो गया। इधर उसके पिता ने शव की शिनाख्त करते हुए बेटे के ससुरालीजनों पर हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में डीएनए टेस्ट कराया, इसमें खुलासा हुआ कि शव राकेश का न होकर राजेंद्र का था। पुलिस ने राकेश के पिता बनवारीलाल को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो मामला खुल गया।