हैदराबाद में पत्नी के भाई ने जीजा की पीट-पीटकर हत्या की,दूसरे धर्म में शादी बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद में ऑनरकिंलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 25 साल के एक शख्स की सरेराह हत्या कर दी गई। दरअसल शख्स ने दूसरे धर्म में शादी की थी और लड़की के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। बुधवार रात कुछ लोगों ने दंपती का रास्ता रोका और फिर हमला कर दिया। महिला को भी चोटें आई हैं।
वे दोनों मोटरसाइकल से घर लौट रहे थे तभी उनपर एक औजार से हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि नागाराजू पर बार-बार हमला किया गया और फिर धारदार हथियार से गोद दिया गया। लोगों के सामने ही उसका सिर कुचल दिया गया। नागाराजू की पत्नी सैयद आशरीन सुल्ताना की भी पिटाई की गई।