नोएडा में महिला ने वॉट्सऐप कॉल कर अंजान युवक की अश्लील वीडियो बनाई, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
नोएडा की सोसाइटी निवासी व्यक्ति के पास कुछ दिन पहले वॉट्सऐप नंबर पर महिला ने वीडियो कॉल की। इस दौरान महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। अब वह पीड़ित को फोन कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इससे परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत नोएडा साइबर क्राइम थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के पास कुछ दिन पहले वॉट्सऐप पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल को उठा लिया तो यह कॉल महिला की थी। उसने धोखाधड़ी कर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से अश्लील वीडियो बना लिया। फोन कटने के बाद उनके पास एक अन्य नंबर से फोन आया।