शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, दिल्ली में फिर सस्ता हो सकता है जाम; सरकार ने तैयार किया प्लान
राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री पर चल रहा अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 फीसदी तक की छूट का दायरा बढ़ सकता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सरकार आबकारी नीति की घोषणा करने जा रही है, जिसमें निर्धारित छूट सीमा को हटाया जा सकता है। इससे वेंडर अपने हिसाब से शराब की कीमतों में छूट देकर बेच सकेंगे। नई पॉलिसी एक जून से लागू होनी है, जिसमें कई अन्य बदलाव भी होने हैं।
इसमें सबसे बड़ा लाभ शराब पीने वाले लोगों को मिलने की संभावना है, जिन्हें और अधिक सस्ते में शराब खरीदने का मौका मिल सकता है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित पॉलिसी को कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है। उपराज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद इसके लागू किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल की स्वीकृति के बाद आबकारी विभाग 25 फीसदी डिस्काउंट (छूट) की सीमा को हटा लेगा।