कासगंज में तीन दिन पहले हुए हादसे में बोलेरो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस होगा निरस्त
कासगंज। तीन दिन पहले पटियाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे की जांच में बोलेरो चालक को हादसे का दोषी माना गया है।
चालक की लापरवाही से ही हादसा होने को परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है। एआरटीओ ने चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने एवं बोलेरो का पंजीयन निलंबित करने की संस्तुति फर्रुखाबाद एआटीओ को भेजी है।