TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज में संदिंग्ध दवाओं की सूचना पर सहावर पुलिस ने की छापेमारी

 कारोबारी शिवम वर्मा दवाओं की सप्लाई करने के लिए सहावर जा रहा था। चेकिंग के दौरान उस पर दवाएं मिली। दवाओं के बारे में उससे जानकारी की गई, लेकिन कारोबारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उसे सहावर थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद सहावर सीओ अजीत सिंह के नेतृत्व में कासगंज के सत्तार बैंड गली क्षेत्र में उसके आवास पर छापा मारा गया।


पुलिस ने घर की अच्छी तरह से तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में दवाएं मिली, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दवाओं की जानकारी कराने के लिए औषधीय विभाग के अधिकारी को सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे दवाओं का परीक्षण करने के लिए नहीं पहुंच सके थे। छापामार कार्रवाई के दौरान सहावर और कासगंज की पुलिस मौजूद रही।