TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी: हमीरपुर में दो साल की मासूम का रेप, बारात में आया था दरिंदा

 हमीरपुर में दो साल की मासूम को अगवाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार शाम गांव में बारात आया दरिंदा घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर गांव के बाहर खेतों में ले गया और दरिंदगी की। सुबह लहूलुहान मिली बच्ची को परिजन इलाज के लिए कानपुर लेकर भागे। वहीं, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात आयी थी। बारात के साथ खरेहटा खुर्द गांव का रामकुमार परिहार (45) भी आया था। देरशाम घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को वह उठा ले गया। गांव के बाहर ले जाकर नशे की हालत में उसने मासूम से दुष्कर्म किया और लहूलुहान हालत में छोड़कर वापस बारात में शामिल हो गया। इधर, बच्ची के गायब होने पर पूरा परिवार रातभर उसे खोजता रहा। खबर फैली तो सुबह कुछ लोगों ने रामकुमार के साथ बच्ची देखने की जानकारी दी। लोगों ने रामकुमार को पकड़कर पिटाई की तो उसने कबूला की बच्ची को खिलाने के लिए उठा ले गया था। परिवार के लोग उसके बताए स्थान पर पहुंचे तो मासूम लहूलुहान पड़ी मिली।