TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद : किसी और का स्टे ऑर्डर दिखा फर्जीवाड़े का आरोपी कस्टडी से छुड़ाया

 संपत्ति कब्जाने के लिए मृतकों के नाम से वाद दायर करने वाले आरोपी को फर्जीवाड़ा कर पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, फर्जीवाड़े के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया तो आरोपी के बेटों, मिर्जापुर के पार्षद और वकील ने किसी और के स्टे ऑर्डर को अपना बताकर तथा झूठा शपथ-पत्र देकर आरोपी को न्यायिक कार्रवाई से बचा लिया। आरोपियों द्वारा हाईकोर्ट में डाली गई पिटीशन की कॉपी चार दिन तक उपलब्ध न कराने पर जब पुलिस ने कोर्ट की वेबसाइट खंगाली तो पोल खुल गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।



विजयनगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मधुर श्याम यादव का कहना है कि जमीन कब्जाने के लिए मृतकों को जिंदा दिखाकर कोर्ट में वाद दायर करने के मामले में राजस्व निरीक्षक विपिन कुमार ने मिर्जापुर निवासी फिदा हुसैन, यामीन, शौकीन अली, रियाजुद्दीन और यामीन के खिलाफ विजयनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना उनके द्वारा की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रियाज अहमद उर्फ रियाजुद्दी को गिरफ्तार कर 6 मई को एसीजेएम कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया था।