मथुरा में सांड़ से टकराकर बाइक सवार दंपती की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे पर गिन्नी फैक्टरी के पास शनिवार की देर रात सांड़ से टकराकर बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। पति-पत्नी आगरा के रहने वाले थे। थाना छाता पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। दंपती की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
आगरा के गांव धरहरा (थाना एत्मादपुर) निवासी हरेंद्र सिंह तोमर (35) भिवानी (हरियाणा) में सनमाइका की फैक्टरी में नौकरी करते थे। शनिवार की शाम पत्नी संध्या (32) के साथ बाइक से घर के लिए निकले। रात को छाता हाईवे पर गिन्नी फैक्टरी के पास बाइक सवार दंपती पहुंचे ही थे कि सांड़ से टकरा गए। छाता पुलिस गंभीर रूप से घायल दंपती को केडी मेडिकल हॉस्पिटल में ले गई।