हर मुद्दे पर चर्चा और जवाब देने को तैयार है यूपी सरकार,बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार हर एक मुद्दे का जवाब देगी। जिस भी विषय को चर्चा के लिए अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया जाएगा, उसका पूरा जवाब सरकार देगी। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में अच्छा काम होगा तो राज्य के हर जन प्रतिनिधि को भी सम्मान मिलेगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान क्या हुआ यह जानकारी की। उन्होंने पूछा कि आखिर विभिन्न विशेष सत्र में जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार ने कैसे काम किया। सरकार इन कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ा रही है।