मीडिया पर किशोरी से दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर अगवा कर दो दिन तक लूटता रहा आबरू
सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे मिलने के लिए बुलाने के बाद एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। 22 वर्षीय आरोपी विजय उर्फ गंगू ने पीड़िता को दो दिन तक एक कमरे में बंद रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता की शिकायत पर वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि 28 अप्रैल को वसंत कुंज साउथ थाने को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता किशोरी ने एक लड़के विजय पर दो दिनों तक दुष्कर्म करने और एक कमरे में कैद करने का आरोप लगाया। वसंत कुंज साउथ थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट जैतपुर में दर्ज है।