TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रुखाबाद में बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर गंगा नहाने गए दो दोस्त की डूबने से मौत

 उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सोमवार को श्रृंगीरामपुर घाट पर गंगा में नहाने गए चार दोस्त अचानक डूबने लगे जिसमें से दो को बचा लिया गया जबकि दो अन्य की मौत हो गई। बचाए गए युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिवम (18) और सचिन (16) दो अन्य दोस्तों के साथ श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा में नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।


पुलिस के अनुसार, नहाते समय चारों दोस्त फोन से सेल्फी लेते-लेते गहरे पानी में चले गए, जिससे शिवम और सचिन की डूबने से मौत हो गई, जबकि मनीष व शनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, खुदागंज के चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस सहायता उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि शिवम और सचिन के परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। वे बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों को साथ ले गए।