TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड बढ़ी, सीए को भी पूछताछ के लिए ईडी को सौंपा गया

 मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार झारखंड की पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के साथ सीए सुमन कुमार से ईडी की टीम और चार दिनों तक पूछताछ करेगी। अदालत ने फिर से रिमांड पर दे दिया है। पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार करने के साथ ही पांच दिन की रिमांड पर दे दिया गया था। 12 मई की सुबह से लगातार पूजा सिंघल से ईडी पूछताछ करती रही।


इससे पहल ईडी टीम ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद कांके रोड स्थित जज कॉलोनी के आवासीय कार्यालय में जज के सामने पेश किया। साथ ही ईडी की ओर से पांच दिनों की ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आवेदन दिया। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात चार दिनों की ईडी रिमांड पर लेने की अनुमति प्रदान की