बरेली में हेलो स्टूल के नीचे बम है: जो बच सकता है वह बच जाए, नहीं तो व्यापारी के साथ मारे जाओगे, एक सिरफिरे की कॉल ने उड़ाईं हवाइयां
बरेली के फरीदपुर में एक सिरफिरे ने फोन कॉल कर मोबाइल की दुकान समेत व्यापारी व वहां मौजूद लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
फोन करने वाले ने कहा कि स्टूल के नीचे रखे बैग में बम है। जो बच सकता है वह बच जाए और नहीं तो व्यापारी के साथ ही उसके परिवार के सारे लोग बम धमाके में मारे जाएंगे। पीड़ित के मुताबिक कुर्ता व टोपी के साथ नकाब लगाकर आए संदिग्ध ने स्टूल के नीचे बैग रखा था। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी की ओर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।