गाज़ियाबाद में विधवा प्रेमिका की दूसरी शादी रुकवाना चाहता था सनकी आशिक, घर जाकर की जान देने की कोशिश, पुलिस ने किया केस दर्ज
गाजियाबाद में विधवा महिला की दूसरी शादी के दिन खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले एकतरफा प्यार में पागल एक सनकी आशिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की इस हरकत से महिला की शादी भी टूट गई। आरोपी पहले से शादीशुदा है।
नंदग्राम थाना एसएचओ अमित कुमार काकरान ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने के प्रयास में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी संजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संजय नंदग्राम में पत्नी व बेटे के साथ रहकर राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।