चंदौली में छोटी बहन बोली-दीदी को मारकर पुलिसकर्मियों ने फंदे से लटका दिया, तस्वीरों में दिखी पुलिस ज्यादती की दास्तां
दीदी को मत मारो सर, उसकी शादी है। क्यों मार रहे हैं, हम लोगों ने क्या किया है? हम चिल्लाते रहे लेकिन पुरुष और महिला पुलिसकर्मी पीटते रहे। यह कहना है चंदौली के मनराजपुर गांव में गुंडा एक्ट के आरोपी कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत की चश्मदीद उसकी छोटी बहन गुंजा का। गुंजा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम गुंडे की बेटी हो हम उठा ले जाएंगे। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने दीदी को मारकर फंदे से लटका दिया। रविवार को पुलिस ने कन्हैया के घर दबिश दी थी, उसके बाद कन्हैया की बड़ी बेटी की मौत हो गई थी, वहीं छोटी बेटी घायल हो गई थी।
सोमवार को 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में गुंजा ने बताया कि जिस समय पुलिस आई घर में सिर्फ हम दो बहनें ही थीं। कई गाड़ियों से साढ़े चार बजे के करीब पुलिसकर्मी पहुंचे। जब पुलिसकर्मी घर के अंदर आए तो उस समय वह और उसकी बड़ी बहन छत पर थी। दरवाजा खोलने के लिए तेज आवाज सुनकर दोनों सीढ़ी से नीचे आईं। सामने 30-35 की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। हम लोगों ने जब पुलिसकर्मियों से आने का कारण पूछा तो एक ने कहा- तुम गुंडे की बेटी हो। तुम लोगों को यहां से उठा के ले जाएंगे।