दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए एप से भी कर सकेंगे आवेदन, जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया
दिल्ली में बिजली के बिल पर सब्सिडी जारी रखने के लिए उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल एप या फिर वेबसाइट के जरिए भी सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन कर सकते हैं। केजरीवाल कैबिनेट की स्वैच्छिक सब्सिडी योजना की घोषणा के बाद ऊर्जा विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में अभी 47 लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने आगामी एक अक्तूबर से बिजली सब्सिडी को स्वैच्छिक घोषित किया है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि मांगने वालों को ही बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी। अगर कोई चाहे तो सब्सिडी छोड़ भी सकता है। सरकार के इस फैसले के बाद बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने इस सप्ताह बैठक की है।