चार साल लंबे इंतजार के बाद AIIMS में हुई आयुष की सर्जरी, दिल की जन्मजात बीमारी से पीड़ित था बच्चा
एम्स में दिल की जन्मजात बीमारी से पीड़ित बच्चे आयुष गुप्ता की बुधवार को सर्जरी कर दी गई। सर्जरी के बाद उसे आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया है। अभी उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो एक और सर्जरी करेंगे।
दरअसल, आपके अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने बुधवार को आयुष की व्यथा की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। आयुष के दिल में छेद था और चार साल पहले 2018 में उसकी सर्जरी के लिए खून और पैसे जमा करा लिए गए थे, लेकिन उसे सर्जरी की तारीख नहीं मिली थी।