हरिद्वार में कमरे में नग्न अवस्था में बेसुध मिला था पति,मौत पर पत्नी के खिलाफ हत्या का केस
ज्वालापुर क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में मां ने अपनी पुत्रवधू पर हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर सुरक्षित रखे गए विसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है। घटना 29 अप्रैल की रात की है। क्षेत्र के बकरा मार्केट के पास रहने वाले मेहताब का शव 30 अप्रैल को घर से बरामद हुआ था।
मृतक की पत्नी ने मेहताब के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ न होने पर विसरा सुरक्षरित रख लिया गया था। इधर, मृतक के परिजनों ने डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। एसएसपी को शिकायत देते हुए मृतक की मां रुकसाना ने बताया था कि पांच माह पूर्व ही उसके बेटे का निकाह आरजू निवासी सती मोहल्ला रुड़की के साथ हुआ था।