ललितपुर कांड पर झलका सीएम योगी का गुस्सा, अफसरों से बोले-सोच समझकर दें थानों और सर्किल का चार्ज
झांसी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि थानों में गड़बड़ी मिली तो अफसर जिम्मेदार होंगे। वह फील्ड पर रहें और थानों की सघन मॉनीटरिंग करते रहें।
थानों-सर्किलों का चार्ज सोच-समझ कर दें। संबंधित अफसर और कर्मचारी की कार्यशैली व आचरण की जांच करके ही तैनातियां दी जाएं। सुस्त और दागी लोगों को चार्ज न दें। ललितपुर कांड से सबक लें और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। वह शनिवार को झांसी में मंडल की कानून-व्यवस्था और विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।