TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में आईएएस अधिकारी की बेटी ने की दूसरे धर्म में शादी, अफसर ने कहा-बेटी को झांसा देकर फंसाया

 दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ दूसरे धर्म के युवक द्वारा शादी करने की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शादी कराने वाली संस्था समेत दोनों संस्थाओं से स्पष्टीकरण तलब किया है। आईएएस अधिकारी ने दो संस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस का कहना है कि अधिकारी के आरोपों पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी के. सारंगी ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी बेटी वर्ष 2016 में एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटी थी।