TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

काशीपुर में अवैध संबंधों में पति बन रहा था बाधा,पत्नी ने प्रेमी संग कर दी हत्या

 काशीपुर से 30 अप्रैल को लापता हुए युवक की हत्या अवैध संबंधों में उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। हत्या करने के बाद युवक का शव ढेला नदी में दबा दिया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नदी से शव बरामद करने के बाद हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्या में प्रयुक्त डंडा और गमछा बरामद किया है।


शनिवार को एसपी चंद्रमोहन ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि 12 मई को यूपी के कमला नगर आगरा निवासी मुन्नी देवी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका बेटा मुकेश (36) पुत्र वीर बहादुर अपनी ससुराल काशीपुर के गडढा कॉलोनी कचनाल गाजी में रहता था।