TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में बाइक का चालान कटने से भड़का युवक, बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

 दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बाइक का चालान कटने से नाराज युवक ने पुलिसकर्मी की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसकी जेब से चालान निकालकर फाड़ दिया। इसके बाद उसने पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार ने बयान दिया है कि उनकी ड्यूटी नजफगढ़ के फर्नीचर मार्केट में लगी है। 30 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक पर सवार लोग बिना हेलमेट के गलत दिशा से आ रहे थे। उन्हें चालान के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने उनकी और बाइक की फोटो लेकर ऐप के जरिए चालान कर दिया। कुछ समय बाद बाइक सवार एक युवक वापस आया।