TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थाने में अंडरवियर पहनकर घूम रहे थे दीवान जी, एसपी की नज़र पड़ी और हो गए लाइन हाजिर

 एसपी डॉ. कौस्तुभ ने नौतनवा थाने में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले दीवान गंगोत्री यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। सोशल मीडिया में दीवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर रविवार की शाम अचानक एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में थाने के दीवान अंडरवियर पहने परिसर में घूम रहे थे। महिला पुलिसकर्मियों की भी नौतनवा थाने में तैनाती है। 


इसके अलावा महिला फरियादी भी वहां आती हैं। ऐसे में दीवान का ऐसा वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो नौतनवा थाने का है और दीवान गंगोत्री यादव हैं। वायरल वीडियो में वह थाना कार्यालय की तरफ जाते दिख रहे हैं और कुछ देर बाद कार्यालय से बाहर निकल कर इधर-उधर टहल भी रहे हैं। इस मामले में थाना निरीक्षक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया पर मामला एसपी तक पहुंचने के बाद फौरन कार्रवाई हुई। एसपी ने सोमवार सुबह दीवान को लाइन हाजिर कर दिया।