TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गोरखपुर में शादी में स्‍टेज पर तमंचा लहराते डांसर ने लगाए ठुमके, पुलिस बोली-होगा ऐक्‍शन

 गोरखपुर के गुलरिहा थाने के पास एक गांव से गई बारात की अगुवानी में आर्केस्ट्रा में नर्तकी के तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो गया। डांस के बाद नर्तकी तमंचे को ट्रॉली से नीचे डांस कर रहे युवकों को वापस करते हुए भी दिख रही है।


बताया जा रहा है कि मनबढ़ युवकों ने ही नर्तकी को तमंचा देकर डांस कराया था। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के टोला मोहम्मदपुर निवासी एक युवक की पास के ही एक गांव में बारात जानी थी। बारात में परछावन के समय गांव के बगल स्थित रामनगर चौराहे का आर्केस्ट्रा को अगुवानी के लिए व्यवस्था करायी गई थी।