TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा, चाहें हजार मामले दर्ज हों,बोले बग्गा

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते रहेंगे, चाहें इसके लिए उन पर हजार मुकदमे दर्ज किए जाएं। पत्रकार वार्ता में बग्गा ने कहा कि मुझे पंजाब पुलिस ने आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया। क्या सवाल पूछना मेरी गलती थी।



अपनी नाटकीय गिरफ्तारी के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए बग्गा ने कहा कि वह केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों, मादक पदार्थ माफियाओं और राज्य में खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में सवाल पूछते रहेंगे। भाजपा नेता की इस गिरफ्तारी में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के पुलिसबल में टकराव देखा गया। बग्गा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में कहा कि मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा चाहे मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज हो या 1000 मामले।