TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डासना जेल में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की आशंका

 मसूरी। डासना जेल में तैनात सिपाही गजेंद्र (24) ने बृहस्पतिवार दोपहर डासना के सदभावनापुरम में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे की खिड़की तोड़कर देखा तो गजेंद्र का शव पंखे से लटका मिला। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को अंदेशा है कि गजेंद्र ने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मूलरूप से आगरा के खेरागढ़ निवासी गजेंद्र पिछले पांच माह से डासना जेल में तैनात है। गजेंद्र के बड़े भाई भी यूपी पुलिस में आगरा में तैनात हैं। गजेंद्र यहां अपने छोटे भाई लवकुश के साथ रह रहे थे। लवकुश गाजियाबाद के ही एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। जानकारी के अनुसार तीन दिन से गजेंद्र बीमारी के कारण अवकाश पर थे। बृहस्पतिवार सुबह लवकुश के स्कूल जाने के बाद गजेंद्र ने आत्महत्या की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी एक युवती ने तीन दिन पहले जेल अधीक्षक को शिकायत दी थी कि गजेंद्र उससे शादी नहीं कर रहा है। प्राथमिक जांच में पुलिस मानकर चल रही है कि इस दबाव में आकर गजेंद्र ने आत्महत्या की है। मसूरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार की ओर से शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।