आगरा में फिल्मी अंदाज में लूट, बाराती बन सोये, लाखों के जेवर और कैश लेकर हो गए फरार
उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सैंया क्षेत्र में लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में करीब 40 लाख के आभूषण और नगदी की लूट को अंजाम दिया। लुटेरे रात को आराम के समय बरातियों में शामिल होकर चारपाइयों पर लेट गये और मौका पाकर गहनों और नकदी से भरा बैग लेकर भाग निकले।
भागते बदमाशों को रोकने में एक व्यक्ति की उनसे हाथापाई भी हुई, लेकिन लुटेरे भाग जाने में सफल रहे। बैग में करीब 40 लाख रुपये कीमत के गहने और 40 हजार रुपये थे। दुल्हन के रिश्तेदार ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। इसमें लुटेरों में से एक का मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गया। पुलिस अब मोबाइल फोन से शातिरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।