यूपी के कोशाम्बी में फोन नहीं मिला तो गुस्साए बुजुर्ग पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले में मोबाइल फोन की मांग पूरी नहीं होने से खफा एक बुजुर्ग ने मंगलवार को अपने पुत्र को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर शहावनपुर गांव निवासी शिव नारायण सिंह अपने पुत्र बृजेश सिंह (35) से मोबाइल फोन मांग रहा था।
इसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच मंगलवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि तैश में आकर शिवनारायण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र बृजेश सिंह को गोली मार दी। गोली बृजेश के सीने में धंस गई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी किरण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।