प्रेमिका ने बात करनी बंद कर दी तो बौखला उठा प्रेमी, खुद के हाथ की काट ली नस
मोबाइल के मिसकाल से प्रेम शुरू हुआ था। मिलना-जुलना और मोबाइल पर घंटों बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। यह तीन साल तक चला, लेकिन जानकारी होने के बाद युवती के परिजनों ने उसे समझाया-बुझाया। युवती ने बात करना बंद किया तो हताश प्रेमी युवक ने शनिवार को अपने हाथ की नस ही चाकू से काट डाली। लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है। मामला पनियरा क्षेत्र के एक गांव का है।
लोगों का कहना है कि जब अपने परिजनों की बात मान युवती ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया, तभी से बात बिगड़नी शुरू हो गई। शनिवार को चौरी स्थित आईटीआई के पास जब युवक ने अपने हाथ की नस काटीतो वहां अफरा-तफरी मच गई।