सॉल्वर की मदद से पास की थी परीक्षा, दरोगा भर्ती की परीक्षा में चयनित होने के बाद DV के लिए आए थे
महानगर पुलिस ने सॉल्वर की मदद से दरोगा भर्ती परीक्षा पास करने वाले दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक सहारनपुर रामपुर निवासी गौरव पवार और फिरोजाबाद निवासी सोनवीर सिंह को मंगलवार दोपहर पकड़ा गया है। दोनों लोग दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में चयनित
होने के बाद दस्तावेज चेक कराने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन आए थे। जहां पर चेकिंग के दौरान सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास किए जाने की बात सामने आई। इसकी सूचना मिलते ही गौरव और सोनवीर को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक करीब 20 लोगों को सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।