TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सारावगी ब्रदर्स के ठिकानों पर पड़े छापे, IAS पूजा सिंघल से ED ने की लंबी पूछताछ 

 झारखंड की वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक और करीबी सीए सुमन कुमार से ईडी ने गुरुवार को भी लंबी पूछताछ की। इससे पहले इसी मामले में सुबह छह बजे ईडी टीम ने सरावगी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की। महत्वपूर्ण कागजात, बैंक खातों की डिटेल व निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए । इसके बाद आलोक सरावगी से घंटों पूछताछ की गई। ईडी ने गुरुवार को शेल कंपनियों से जुड़े तीन लोगों से भी दफ्तर में सवाल जवाब किया।

सरावगी से घंटों पूछताछ 



करीब आठ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान ईडी ने आलोक सरावगी से लंबी पूछताछ की। वहीं उनके पिता गणेश सरावगी का भी बयान दर्ज करना चाहा, पर तबीयत खराब होने के कारण यह नहीं हो सका। बाद में दोपहर दो बजे आलोक को ईडी दफ्तर बुलाया गया जहां रात दस बजे तक पूछताछ की गई।