TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

MBBS छात्र ने AIIMS की छठी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, मौके पर हुई मौत

 एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने संदिग्ध हालात में मेडिकल भवन की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। अप्रत्याशित घटना के बाद एम्स परिसर में अफरा तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंगानगर, राजस्थान निवासी 19 वर्षीय रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स ऋषिकेश में मेडिकल भवन की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के बिल्डिंग से कूदने के बाद एम्स में पहुंचे मरीजों के तीमारदारों के साथ एम्स स्टाफ और चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।