अशोक गहलोत के मंत्री के बेटे पर रेप केस: अपनों में ही घिरी कांग्रेस सरकार, MLA दिव्या बोलीं- सुरक्षा दे पुलिस
राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस दर्ज कराने वाली पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या
मदेरणा ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज जीरो एफआईआर की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को लेकर मेरे डीजीपी से गंभीर सवाल हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा है कि एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई