प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्य मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन, लखनऊ व श्रीमती हर्षिता माथुर, जिलाधिकारी, कासगंज के तत्वाधान में वन स्टॉप सेंटर जनपद कासगंज का औचक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 12.06.2022 को श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्य मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन, लखनऊ व श्रीमती हर्षिता माथुर, जिलाधिकारी, कासगंज के तत्वाधान में वन स्टॉप सेंटर जनपद कासगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सेन्टर मैनेजर श्रीमती प्रियंका व समस्त कर्मचारी मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मनीषा पाठक, स्टाॅफ नर्स श्रीमती उपमा, केस वर्कर
संध्यापाल, कम्प्यूटर आॅपरेटर गुलनाज, व मल्टीपरपज हेल्पर रेनू, तथा महिला शक्ति केन्द्र से श्रीमती रितु यादव एवं श्रीमती पूजा चैहान, जिला समन्वयक उपस्थित पाये गये। वन स्टॉप सेंटर में बने शेल्टर होम में 03 पीड़ितायें (थाना अमांपुर, कासगंज व पटियाली) आवासित पाई गईं। पीड़िताआंे की सही तरीके से काउंसलिंग कर उनको समझाने एवं परामर्श हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता को निर्देशित किया गया कि वह पीड़िताओं की अति उत्तम काउंसलिंग कर सही निर्देश प्रदान करें। मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा वन स्टॉप सेंटर में आवासित पीड़िताओं से वार्ता कर फलों का वितरण किया गया, एवं सेंटर मैनेजर व समस्त स्टाफ को साफ सफाई रखे जाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय में वन स्टॉप सेंटर को जिला चिकित्सालय परिसर मामों कासगंज में संचालित किया जा रहा है, एवं निरीक्षण के दौरान वन स्टाॅप सेन्टर की समस्त सुविधाएं मानक के अनुसार पाई गईं। जिलाधिकारी महोदया द्वारा यह निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय की तरह आगे भी इसी प्रकार साफ-सफाई एवं अपने पदेय दायित्वों का निर्वहन सफतलापूर्वक किया जाये, जिससे वन स्टॉप सेंटर कासगंज में आने वाली पीड़िताओं को सही मार्गदर्शन मिल सके एवं वन स्टॉप सेंटर का नाम रोशन हो सके।