TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसान सेना का 1 दिन का अधिवेशन हरिद्वार में अलकनंदा होटल के ग्राउंड में संपन्न हुआ किसान अधिवेशन में मैं किसानों के मुद्दे पर बात हुई संगठन के विस्तार के लिए बात हुई और इस सरकार ने जो वादे किए थे सरकार उन वादों को पूरा करें

 Sunny Verma


किसान सेना का 1 दिन का अधिवेशन हरिद्वार में अलकनंदा होटल के ग्राउंड में संपन्न हुआ किसान अधिवेशन में मैं किसानों के मुद्दे पर बात हुई संगठन के विस्तार के लिए बात हुई और इस सरकार ने जो वादे किए थे सरकार उन वादों को पूरा करें एमएस पी का गारंटी कानून बनाया जाए किसान आयोग का गठन हो गन्ने का पेमेंट जल्द से जल्द कराया जाए बिजली के







 बिल हाथ की जाए किसानों की ट्वेल्थ पर मीटर ना लगाए जाएं 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दिया गया इस अवसर पर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार जी राष्ट्रीय संगठन प्रभारी शम्मी भाई राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार त्यागी राष्ट्रीय महासचिव व जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर अकलीम त्यागी राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र शर्मा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कविता शर्मा मंडल अध्यक्ष इरफान भाई गढ़वाल सभी मंडल अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्ष सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं किसान सेना जिंदाबाद जय जवान जय किसान