दिल्ली में किडनी रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया जा रहा था। पुलिस ने एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि किडनी डोनर्स के नाम से अलग-अलग पेज बनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि पुलिस का पर्दाफाश होने की तो पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी गिरोह से जुड़ी सूचना शेयर नहीं की है।
माना जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह की जानकारी गुरुवार को शेयर की जाएगी। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किडनी डोनर्स के नाम से जो पेज बनाए गए थे, उन पेज पर जो लोग भी सम्पर्क करते थे, उनकी आर्थिक स्थिति का पहले पता लगाया जाता था। इसके बाद उन्हें रुपये का लालच देकर किडनी देने के लिए तैयार किया जाता था।