TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज में तीर्थनगरी सोरोंजी में हरि की पौड़ी में सैकड़ों मछलियों की मौत, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश

 कासगंज के सोरोंजी में मंगलवार की शाम हरि की पौड़ी में मछलियों की मौत के मामले को लेकर तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित तीर्थ पुरोहित देर शाम कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर पानी को निर्मल और स्वच्छ बनाने की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को मौके पर भेजा। तीर्थ पुरोहितों का कहना था कि हरि की पौड़ी में शुद्धजल की व्यवस्था कायम की जाए। 



इस समस्या के समाधान के लिए डीएम हर्षिता माथुर ने जल निगम को हरि की पौड़ी के जल की जांच के निर्देश दिए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि गोरहा नहर के माध्यम से हरि की पौड़ी में गंगा का पानी आता है, लेकिन खुला ड्रेन होने के कारण यह पानी हरि की पौड़ी में गिरने से पहले ही प्रदूषित हो जाता है।