TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कानपुर में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से हो रही निगरानी

 कानपुर में हिंसा और बवाल के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र के अलावा संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर ली गई हैं, जिससे पिछली बार की तरह कोई भी अप्रिय घटना न हो। 


पुलिस प्रशासन के अफसरों ने गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक भी की। जिसमें शांति बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कर मॉकड्रिल किया गया। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क इलाके में हिंसा हुई थी। तब से पूरा इलाका छावनी बना हुआ है। यही वजह है कि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं