कलश विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने खोज निकाला
शमसाबाद फर्रुखाबाद । कलश विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे 20 वर्षीय युवक का शव 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने खोज निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा के बाद परिजनों की मांग पर सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना गढिय़ा निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार उर्फ शिवांकु पुत्र रामकुमार बीते दिनकलश विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गया था। जिस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आशीष की तलाश शुरु करवा दी थी, लेकिन देर शाम तक आशीष का कोई अता पता नहीं चला था। गुरुवार की अपराहन 2.00 बजे के करीब गोताखोरों ने आशीष के शव को खोज निकाला। शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज कुमार भाटी ने बताया गंगा में शव बरामद किए जाने के बाद परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। वहीं पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज