TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

14 नर्सें एक ही साथ हुई गर्भवती,वो भी एक ही हॉस्पिटल में,दंग रह गए लोग जब जाना पूरा मामला

दुनियां में कभी-कभी कुछ ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आ जाते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। 

खासकर महिलाओं की गर्भावस्था से जुड़े मामले तो कई बार लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते है।है आपने ऐसे कई मामलों के बारे में सुना होगा,जिसमें महिलाओं ने एक साथ कई बच्चों को जन्म देकर दुनियां को हैरान किया है। अब गर्भावस्था से ही जुड़ा एक मामला लोगों के लिए हैरतंगेज का मामला बना हुआ है,दरअसल अमेरिका के अस्पताल में काम करने वाली 14 महिलाएं एक साथ गर्भवती बन गई हैं।जिसके बाद दुनियां में उनकी चर्चा होने लगी हैं, इस कौतूहल विषय को जानकर लोग हैरान हैं।



14 नर्सों का एक साथ गर्भवती होने का यह मामला अमेरिका के मिसौरी में स्थिति सेंट ल्यूक ईस्ट अस्पताल का है। यहां सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सभी नर्सें एक साथ ही अस्पताल के डिलेवरी सेंटर में काम करती थीं,अस्पताल के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट पर इन सभी नर्सों की एक ग्रुप फोटो भी शेयर की गई है।


*एक नर्स ने बेटी को दे दिया है जन्म*


इनमें से एक नर्स ने बच्चे को जन्म भी दे दिया है ,केटलिन ने बाते 3 जून को एक बेटी को जन्म दिया है। केटलिन ने बताया कि वह पहली बार गर्भवती हुई थी ,इसलिए उन्होंने करीब 12 हफ़्तों  तक इस बात को सबसे छुपाये रखा।लेकिन दूसरी नर्सों ने इस बात को सबको बता दिया। जिसके बाद उन्हें भी बेबस होकर सबको गर्भावस्था के बारे में बताना पड़ा , बाकी नर्सें भी इसी इंतजार में थीं की कब उनके बच्चे का जन्म हो। पूरे अस्पताल को भी इस अद्भुत घड़ी का इंतजार है।


*ऐसा ही एक और मामला मई महीने में सामने आया था*


यह कोई पहला मामला नहीं है जो एक ही अस्पताल में एक साथ नर्सें गर्भवती हुई हों,ऐसा ही मामला पिछले महीने अमेरिका के मिसौरी से सामने आया जहाँ लिबर्टी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ से एक साथ 11 नर्सें गर्भवती हुई थी ,जिसमें 10 नर्सें एक डॉक्टर शामिल हैं ,इसमें भी ज्यादातर नर्सें अस्पताल के प्रसूति लेवर और डिलेवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं।