TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 39,446 गर्भवतियों को मिला लाभ


-"पीएमएमवीवाई" के तहत जिले को मिला मंडल में दूसरा स्थान मिला

-पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं पांच हजार रूपए : डॉ. अवनेन्द्र कुमार



कासगंज, 7 जून 2022।


जिले में एक जनवरी 2017 से अब तक 39446 गर्भवतियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया गया है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार का।

सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में पहली बार गर्भवती हुई अधिकांश महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले रही हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने में कासगंज जिला मंडल में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। चाहे प्रसव सरकारी या निजी अस्पताल में कराया हो।


----------

तीन किस्तों में मिलता है लाभ:

पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुप में एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। 






-----------

हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं:

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न. 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 में प्रति माह 764 फॉर्म का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष अप्रैल मई माह में 1239 फॉर्म भरे गए है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़वा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारा नकद प्रोत्साहन प्रदान करना। 


जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी अन्य विकल्प पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड, सरकारी विभाग, कंपनी, संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र जरूरी है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एएनएम/आशा से सम्पर्क करें। 2- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु व हेल्प लाइन टीम से संपर्क हेतु न 7998799804 पर कॉल करें।


-बिलराम निवासी राबिया पति शादाब खान ने बताया कि पहला टीका लगवाने एएनएम बहनजी के पास गई थी तभी एएनएम बहनजी ने उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी। एएनएम पिंकी द्वारा उनका फॉर्म भरवाया और उनको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रूपये का लाभ मिला। 

मोबाइल नंबर 8954513141


-नगला मुबारिकपुर माफी काजल के पति विपिन ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई थी तब आशा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। काजल ने बताया कि पहली किश्त में एक हजार रूपये व दूसरी किश्त में दो हजार और तीसरी किश्त में दो हजार रूपये का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार का निःशल्क लाभ प्राप्त हुआ।


मोबाइल नंबर 8979413637