मथुरा में पत्नी की हत्या कर कांग्रेस नेता ने खुद को मारी थी गोली, शुरुआती जांच में सामने आया ये सच
मथुरा में कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार कौशिक उर्फ निमाई पंडित ने लाइसेंसी पिस्टल से पहले पत्नी साधना की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी फुटेज में घर में बाहर से कोई आने वाला नहीं दिख रहा है। वारदात के बाद दंपती की बेटी ने सबसे पहले दरवाजा खोला और आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। गोविंदनगर पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आ रहा है। उधर, दंपती का पोस्टमार्टम के बाद मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शहर के मंडी रामदास की गली गंगादयाल निवासी कांग्रेस नेता अपने परिवार के संग जगन्नाथपुरी में बॉबी डेयरी वाले की कोठी में किराए पर रहते थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रविवार दोपहर में पहले पत्नी की छाती में तीन और सिर में एक गोली दागी। पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में सो रहे तीनों बच्चे कमरे में गए तो खून से लथपथ मां पिता को देखकर चीख निकल गई।
सबसे पहले बेटी उन्नति ने दरवाजा खोला तो पीछे से बड़ा बेटा संकेत भी आ गया। बाहर आकर पड़ोस के लोगों को बुलाया। उसके बाद घर में एक के बाद एक चार पांच लोग घुसे। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल रहा है कि निमाई ने पहले पत्नी की छाती में तीन और सिर में एक गोली मारी थी। उसके बाद आत्महत्या की। बच्चों को बहुत कुछ मालूम है पर फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।