TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ग्रेटर नोएडा में बच्ची से डिजिटल रेप की जांच 7 CCTV कैमरों पर टिकी, आरोपी का अब तक नहीं लगा सुराग

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक प्ले स्कूल में तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप (Digital Rape) के मामले में पुलिस की जांच सात सीसीटीवी कैमरों पर टिकी है। अभी तक देखी गई फुटेज में पुलिस को आरोपी कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया है।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक प्ले स्कूल में एक अधिकारी की तीन साल की बेटी के साथ डिजिटल रेप की घटना हुई थी। बच्ची इसके बारे में कुछ बता नहीं पा रही है। इसके चलते पुलिस की जांच स्कूल में लगे सात सीसीटीवी कैमरों पर आकर टिक गई है। पुलिस के मुताबिक, स्कूल के गेट से लेकर अंदर तक अलग-अलग जगह कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने घटना के बाद से इन कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे कि आरोपी तक पहुंचा जा सके।